क्रूज पार्टी: आर्यन को नहीं मिली जमानत, 13 अक्टूबर को होगी सुनवाई

मुंबई ब्यूरो
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल सोमवार को आर्यन को एक बार फिर कोर्ट में पेश किया गया, जहां सभी को उम्मीद थी कि कोर्ट से आर्यन को जमानत मिल जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। कोर्ट ने आर्यन को फिर से झटका देते हुए मामले में 13 अक्टूबर को सुनवाई करने का फैसला किया है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान आर्यन के वकील ने कहा कि आर्यन पूरे मामले में एकमात्र ऐसे शख्स हैं। जिसके पास से कुछ भी रिकवर नहीं हुआ है। इसके आगे आर्यन के वकील ने कहा कि सोमवार को ही आर्यन को जमानत मिल जाती लेकिन कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी लिहाजा 13 अक्टूबर को आर्यन की जमानत पर फैसला लिया जाएगा। उम्मीद है कि बुधवार को आर्यन को जमानत मिल जाएगी। वहीं दूसरी तरफ एनसीबी के वकील ने बताया की आर्यन के वकील ने कोर्ट में जो जवाब दाखिल किए हैं वह गलत हैं। हमने कोर्ट से अगले दो-तीन दिन का समय मांगा है। हम सभी रिकॉर्ड निकालकर कोर्ट के सामने रखेंगे ताकि सारी बातें स्पष्ट हो सकें। आपको बता दें कि एनसीबी ने आर्यन के अलावा शाहरुख खान के ड्राइवर से भी लंबी पूछताछ की है। पूछताछ के दरमियान ड्राइवर ने बताया कि उसने आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट को क्रूज पार्टी तक ड्रॉप किया था। एनसीबी ड्राइवर के इस बयान को गवाह के तौर पर मान रही है। ड्राइवर के इस बयान के आधार पर एनसीबी कोर्ट में आर्यन की जमानत का विरोध करेगी। फिलहाल क्रूज़ पार्टी मामले में अब तक 20 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।