September 30, 2024

आर्यन की गिरफ्तारी से शाहरूख के कामकाज पर पड़ने लगा असर, लर्निंग ऐप बायजूस ने सभी ऐड पर लगाई रोक

0

एंटरटेनमेंट डेस्क

ड्रग्स मामले में बेटे आर्यन की गिरफ्तारी के बाद बालीवुड किंग शाहरूख खान की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही है। एक तरफ आर्यन को कोर्ट से बेल मिलना मुश्किल हो रहा है, तो वहीं दूसरी तऱफ आर्यन के ड्रग्स के मुद्दे का असर अब शाहरूख के कामकाज पर भी पड़ना शुरू हो चुका है। दरअसल आर्यन की गिरफ्तारी के बाद लर्निंग ऐप बायजूस ने शाहरुख खान के सभी ऐड पर रोक लगा दी हैं। खबर ये भी है कि शाहरूख के ये सभी ऐड प्री बुकिंग थे बावजूद इसके अब इन ऐड पर रोक लगाई गई है। जिसके चलते शाहरूख को ना सिर्फ बड़ा झटका लगा है, बल्कि करोड़ो का नुकसान भी हुआ है, क्योंकि शाहरुख की स्पॉन्सरशिप डील्स में बायजूस सबसे बड़ा ब्रांड था। इसके अलावा शाहरूख फिलहाल ICICI बैंक, रिलायंस जियो, LG, दुबई टूरिज्म, हुंडई जैसी कंपिनयों के ब्रांड एंबेसडर है। आपको बता दें कि शाहरूख साल 2017 से बायजूस के ब्रांड एंबेसडर हैं, लेकिन आर्यन की गिरफ्तारी के बाद अब उनको झटके लगने शुरू हो गए है। माना जा रहा है कि अगर आर्यन का मुद्दा मीडिया में यूं ही गर्माता रहा तो शाहरुख को कई औऱ कंपनियां ऐड देना बंद कर देगी। वही दूसरी तरफ NCB  में पूछताछ के दौरान आर्यन रोजाना एक के बाद एक नए खुलासे कर रहा है। बरहाल शाहरूख के फैंस को आर्यन के बाहर आने का बेसब्री से इंतजार है लेकिन फिलहाल आर्यन का जेल से बाहर आना मुश्किल ही नही नामुमकिन सा दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *