April 19, 2025

अफगानिस्तान के पूर्व IT मंत्री, इन दिनों कर रहे है पिज़्ज़ा डिलीवरी, फोटो वायरल

0
saiyad ahmed shah it minister

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो

कहते हैं कि समय की मार जब पड़ती है तो अच्छे-अच्छों को ठीक कर देती है, और यही मजबूरी इंसान से चाहे कुछ भी करवा देती है। ऐसे ही एक हैरान करने वाली तस्वीर जर्मनी से सामने आई है। जहां अफगानिस्तान के पूर्व आईटी मंत्री पिज़्ज़ा की डिलीवरी करते हुए देखे गए हैं। आपको बता दें कि अफगानिस्तान में आईटी मंत्री रहते हुए सैयद अहमद शाह ने हर एक इलाके में सेल फोन नेटवर्क पर जोर दिया था ताकि अफगानिस्तान के नागरिक बेहद ही आसानी से सेल फोन का उपयोग कर सकें और उन्हें नेटवर्क को लेकर किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े। दरअसल एक साल पहले सैयद अहमद शाह की राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो गए थे जिसके बाद उन्होंने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के कुछ दिन बाद तक सैयद अहमद शाह अफगानिस्तान में ही रहे लेकिन उसके बाद उन्होंने जर्मनी जाने का फैसला किया। जर्मनी में कुछ दिन तो उनके ठीक-ठाक गुजरे लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया वैसे ही वैसे सैयद अहमद शाह के आर्थिक तंगी के चलते बुरे दिन भी शुरू हो गए। जिसके बाद उन्होंने जर्मनी के लिपजिग में पिज़्ज़ा की डिलीवरी करने का फैसला किया। फिलहाल सैयद अहमद शाह जर्मनी में घर घर पिज़्ज़ा की डिलीवरी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *