UP: साप्ताहिक लॉकडाउन खत्म, सातों दिन खुलेंगी दुकानें और बाजारें

लखनऊ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश में कोरोना काल के दौरान लगाई गई, साप्ताहिक बंदी में योगी सरकार ने एक बार फिर ढील देने का ऐलान किया है। इस बार योगी सरकार ने यूपी में सप्ताह के सातों दिन दुकान खोलने की अनुमति दे दी है। इससे पहले योगी सरकार ने सप्ताह में 6 दिन खोलने की अनुमति दी थी। हालांकि इस दौरान अभी भी रात्रि कर्फ्यू रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को टीम 9 के साथ साप्ताहिक बंदी पर बैठक की थी। जिसके बाद यूपी में सप्ताह के सातों दिन दुकान खोलने के आदेश को पारित किया गया। हालांकि इस दौरान सरकार ने सभी लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल को भी पालन करने के आदेश दिए हैं। जिसमें लोगों के लिए मास्क लगाना, 2 गज की दूरी बनाए रखना और सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य है। आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने 14 अगस्त को शनिवार का लॉकडाउन खत्म कर दिया था और उसके बाद अब शुक्रवार को रविवार का भी लॉकडाउन खत्म कर दिया है। ऐसे में आप सभी व्यापारी वर्ग सप्ताह के सातों दिन दुकान खोल सकेंगे।