सुनंदा पुष्कर मौत मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर बरी

दिल्ली ब्यूरो
कांग्रेस सांसद शशि थरूर को सुनंदा पुष्कर मौत मामले में कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में आरोपी बनाए गए शशि थरूर को लगभग 7 साल बाद कोर्ट ने बरी कर दिया है। जिसके बाद शशि थरूर ने मीडिया के सामने आते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 7 साल में सुनंदा पुष्कर मौत मामले में विपक्ष के कई आरोपों और मीडिया ट्रायल को बर्दाश्त किया, ये घटना उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थी। शशि ने कहा कि सुनंदा की मौत के बाद लोग उन्हें आरोपी की निगाहों से देखते थे और तंज कसते थे, बावजूद उसके वो उस दौरान चुप रहे, क्योंकि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था, शायद उसी धैर्य और भरोसे के चलते आज उनको बड़ी जीत मिली है। इसके साथ ही शशि थरूर ने न्यायधीश गीतांजलि गोयल और अपने वकील विकास पाहवा व गौरव गुप्ता को धन्यवाद कहा। थरूर ने कहा कि पिछले 7 साल से वो बेहद परेशान थे, लोगों के लगातार आरोप झेल रहे थे, ऐसे में अब इस जीत ने ये बता दिया कि मैं पूरी तरह से बेगुनाह हूं।
साल 2014 में हुई थी सुनंदा की मौत
आपको बता दें कि 17 जनवरी 2014 में सुनंदा पुष्कर का शव दिल्ली के एक होटल के कमरे में पाया गया था। उस दौरान शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर होटल में रह रहे थे क्योंकि उस वक्त उनके बंगले में काम चल रहा था। सुनंदा के शव को बरामद करने के बाद दिल्ली पुलिस ने शशि थरूर के ऊपर आईपीसी की धारा 498a और 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। उसके बाद से ही बीच-बीच में शशि थरूर से पूछताछ की जा रही थी। बरहाल शशि थरूर को अब सुनंदा मौत मामले में कोर्ट से बरी कर दिया गया है।