October 6, 2024

सड़को पर पैन बेचने वाले ने बॉलीवुड में मचाया धमाल, जिसे लोग कहते हैं जॉनी लीवर

0

एंटरटेनमेंट डेस्क

हर किसी के जीवन में अपने एक संघर्ष की कहानी होती है। ऐसे में आज हम बात करेंगे बॉलीवुड के कॉमेडी किंग जॉनी लीवर की, क्योंकि आज वो 64 साल के हो चुके हैं। ऐसे में जॉनी लीवर का रियल से रील लाइफ तक का सफर कैसा रहा? ये आज हम आपको बताने जा रहे हैं। दरअसल 14 अगस्त 1957 में आंध्र प्रदेश की एक क्रिश्चियन तमिल फैमिली में एक बच्चे का जन्म हुआ। जिसका नाम जॉनी प्रकाश रखा गया। जॉनी प्रकाश के जन्म के दौरान उनके घर की माली हालत इतनी खराब थी कि जॉनी को दो समय का दूध भी नहीं मिल पाता था। धीरे-धीरे गरीबी लम्हों में गुजरे वक्त के साथ जॉनी ने सातवीं कक्षा तक पढ़ाई की, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी, क्योंकि जॉनी के घर में दो भाई और तीन बहनें थी। ऐसे में सबसे बड़े जॉनी ही थे और घर को चलाने की जिम्मेदारी भी अब इनके कंधे पर ही थी। लिहाजा सातवीं क्लास के बाद पढ़ाई छोड़ कर जॉनी ने सड़कों पर पेन बेचना शुरू कर दिया। वो कहते हैं ना कि गरीबी और लाचारी सब कुछ सिखा देती है, तो उस दौरान जॉनी को उस गरीबी ने बहुत कुछ सिखा दिया था। जब जॉनी सड़कों पर पेन बेचा करते थे, तब वो सड़कों पर बॉलीवुड स्टार की मिमिक्री करते हुए बेहद ही कॉमेडियन अंदाज में पेन बेचते थे। जब जॉनी प्रकाश थोड़े से बड़े हुए तो उनके पिता प्रकाश राव ने उन्हें अपने साथ हिंदुस्तान लीवर कंपनी में ड्रम उठाने के काम पर लगा दिया। कंपनी में काम के दौरान जॉनी प्रकाश सभी कर्मचारियों को मिमिक्री करते हुए बेहद हंसाते थे। उस दौरान कर्मचारियों ने इनका नाम जॉनी लीवर रख दिया था। जॉनी लीवर की इस मिमिक्री को देखकर धीरे धीरे उन्हें शादी समारोह और अनेकों फंक्शन में मिमिक्री के लिए बुलाया जाने लगा। जहां वो लोगों को एंटरटेन करते थे। इसके एवज में जॉनी को कुछ पैसे भी मिल जाया करते थे, जिससे उनका घर खर्च बेहद आसानी से चल जाता था। धीरे धीरे जॉनी की मिमिक्री को देखकर उन्हें बड़े इवेंट में भी बुलाया जाने लगा। एक बार वो किसी कार्यक्रम में मिमिक्री कर रहे थे, तब उन पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजू बाबा उर्फ संजय दत्त की नजर पड़ी। संजय दत्त ने देखा कि एक व्यक्ति बेहद ही सरल अंदाज में अभिनेताओं की मिमिक्री कर रहा है और लोगों को एंटरटेन कर रहा है। इसके बाद संजय ने जॉनी लीवर से मुलाकात की और उसके बाद संजय ने साल 1989 में फिल्म दर्द का रिश्ता मे जॉन को जोसेफ का रोल दे दिया और यहीं से जॉनी प्रकाश ने बॉलीवुड में जॉनी लीवर की छाप छोड़ दी। इसके बाद जॉनी लीवर के पास एक से बड़ी एक पिक्चरों का काम आया और उन्होंने इस दौरान बॉलीवुड में धमाल मचा दिया।

जब जॉनी लीवर को जाना पड़ा था जेल

1989 के दौरान जॉनी लीवर ने बॉलीवुड में धमाल मचा रखा था। उनके जोसेफ के रोल के बाद से उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं? उस दौरान जॉनी लीवर को एक बार जेल भी जाना पड़ा था? दरअसल साल 1998 में जॉनी लीवर पर तिरंगे के अपमान का आरोप लगा था। उस दौरान जॉनी लीवर को 7 दिन तक जेल की सलाखों में रहना पड़ा था। हालांकि बाद में कोर्ट ने जॉनी लीवर को इस मामले में बरी कर दिया था। इसके विवाद के 2 साल बाद यानी साल 2000 में जॉनी लीवर का बॉलीवुड में हर कोई दीवाना हो चुका था और इस साल जॉनी लीवर ने 25 पिक्चरों में अभिनय किया था। बरहाल जॉनी लीवर को आखरी बार फिल्म कुली नंबर 1 में वरुण धवन और सारा अली खान के साथ देखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *