April 20, 2025

बजरंग ने हासिल किया ब्रॉन्ज, कजाकिस्तान के पहलवान को 8-0 से हराया

0
bajrang-punia win bronze

स्पोर्टस डेस्क

टोक्यो ओलिंपिक में भारत ने छठा मेडल जीत लिया है। भारत के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया ने फ्री स्टाइल कुश्ती के 65 किलोग्राम वर्ग में कजाकिस्तान के दौलत नियाजबेकोव को 8-0 से हरा दिया। भारत ने इसके साथ ही 2012 लंदन ओलिंपिक के मेडल रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। आपको बता दे कि सेमीफाइनल में बजरंग अजरबैजान के हाजी अलीयेव से 12-5 से हार गए थे। अलीयेव के खिलाफ मैच में शुरुआती मिनट में ही बजरंग ने एक पॉइंट की बढ़त बना रखी थी, लेकिन अजरबैजान के पहलवान ने बजरंग पर उन्हीं का फीतले दांव लगा दिये थे। जिसके चलते हाजी अलीयेव फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुए थे। वही सेमिफाइनल में मिली हार के बाद बजरंग को रेपचेज के जरिए ब्रॉन्ज मेडल  जीतने का एक ही मौका बचा था ऐसे मे बजरंग ने 65 किलोग्राम वर्ग में कजाकिस्तान के दौलत नियाजबेकोव से कुश्ती लड़ते हुए ना ब्रांज अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत ने टोक्यो ओलिंपिक में अब तक 6 मेडल हासिल कर लिये हैं। जिसमें मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर, पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में ब्रॉन्ज और लवलिना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इसके अलावा गुरुवार को भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज और कुश्ती में रवि दहिया ने सिल्वर मेडल जीत रखा है। बजरंग के इस ब्रॉंज मेडल जीत के बाद से 2012 लंदन ओलिंपिक के बाद टोक्यों ओलिंपिक भारत का दूसरा सबसे सफल ओलिंपिक बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *