Tokyo Olympic 2020: रवि दहिया को रूस के जावुर युगुऐव ने 3 पॉइंट से हराया

नेशनल डेस्क
टोक्यो ओलिंपिक में गुरूवार को गोल्ड मेडल के लिये कुश्ती खेल रवि दहिया 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी के फाइनल में 2 बार के वर्ल्ड चैंपियन रूस के जावुर युगुऐव से हार गए हैं। युगुऐव ने उन्हें 3 पॉइंट से मात दी है। हालांकि इस हार के बाद भी रवि ने अपना सिल्वर मेडल पक्का कर रखा है। वो भारत सिल्वर मेडल के साथ ही वापसी करेंगे। दरअसल आपको बता दें कि रवि ने कुश्ती के सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के सनायेव नूरीस्लाम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। रवि को ये जीत विक्ट्री बाय फॉल नियम से मिली थी यानी उन्होंने नूरीस्लाम को मुकाबले से ही बाहर कर दिया था। वही दूसरी तरफ रवि को फाइनल में मिली हार के बाद पीएम ने ट्वीट कर रवि को बधाई दी है। पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि रवि के लड़ने की भावना और दृढ़ता शानदार है। सिल्वर मेडल जीतने पर उन्हें ढेर सारी बधाई। उनकी इस उपलब्धि पर पूरा भारत गौरवान्वित है। आपको बता दें कि रवि को साल 2019 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी इसी रेसलर ने हरा दिया था। इसके बाद से रवि के भाई को उम्मीद थी की वो इस मैच में रूसी रेसलर से बदला लेंगे हालांकि रवि को इस बार भी हार का सामना करना पड़ा। वही दूसरी तरफ अब रवि के घरवाले उनके घर लौटने का इंतजार कर रहे है। इसके साथी ही रवि के सिल्वर मेडल की जीत पर पूरे इलाके लोगों को मिठाई बांटी गई। आपको बता दें कि भारत को अब तक तीन मे मेडल हासिल हुए थे लेकिन अब रवि दहिया के सिल्वर को जोड़ कर भारत के खाते में कुल 4 मेडल आ चुके है। जिसमें मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर, पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में ब्रॉन्ज और लवलिना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।