October 6, 2024

टोक्यो ओलंपिक: हार की डर से कजाक पहलवान ने कांटा दांत, फिर भी नहीं सका जीत

0

नेशनल डेस्क

कहते हैं जंग और प्यार में सब कुछ जायज होता है। ऐसा ही कारनामा बुधवार को टोक्यो ओलंपिक के 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल मैच में भी देखने को मिला। दरअसल बुधवार को 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में रवी दहिया और कजाक पहलवान नूर इस्लाम के बीच खेल खेला जा रहा था। उस दौरान रवी दहिया ने कजाक पहलवान को पटखनी देते हुए, उन्हे जमीन पर पटक दिया था। तो वही मैच में अपनी हार होता देख कजाक पहलवान बेईमानी पर उतारू हो गया। उस दौरान कजाक पहलवान ने रवी दहिया की बाजुओं में पूरी ताकत से अपने दांत गड़ा दिए ताकि रवी दहिया की पकड़ कमजोर हो जाए, तो वह फिर से खड़े हो सके। हालांकि रवी दहिया ने कजाक पहलवान के दांत काटने के बाद भी अपनी पकड़ कमजोर नहीं होने दी। जिसके चलते रवी दहिया ने विक्ट्री बाय फॉल के तहत मैच जीत लिया। बरहाल रवी दहिया की जीत के बाद अब कजाक पहलवान की ये दांत काटने वाली फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फोटो को देखने के बाद लोग कजाक पहलवान पर तरह-तरह के तंज कंस रहे हैं। दरअसल खेल के शुरुआती दौर में कजाक पहलवान नूर इस्लाम ने 10-2  की बढ़त बना रखी थी। ऐसे में कजाक पहलवान को लगा कि वह बेहद आसानी से मैच जीत लेगा। हालांकि खेल खत्म होने के 60 सेकंड पहले रवि ने कजाक पहलवान पर अपनी ऐसी पकड़ बनाई की उसे जमीन पर चित कर दिया। उस दौरान कजाक पहलवान सकपका, उसे हार का डर सताने लगा, लिहाजा उसने रवि की बाजुओं में जोर से दांत काटना शुरू कर दिया। ऐसे में रवि घायल भी हो गए। बावजूद इसके रवि ने अपनी पकड़ ढीली नहीं होने दी और मैच पर जीत हासिल कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *