सफाई कर्मचारियों का वेतन रोकने पर केजीरवाल को हाईकोर्ट की लताड़

नमन सत्य संवाददाता
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को सफाई कर्मचारियों का वेतन रोकना भारी पड़ गया। इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल को जमकर लताड़ा है. कोर्ट ने कहा कि आपके पास पार्टी का विज्ञापन करने का पैसा तो है लेकिन सफाईकर्मी को वेतन देने का पैसा नही है। इसके आगे कोर्ट ने केजरीवाल को दोबारा लताड़ते हुये कहा कि विज्ञापन पर पैसा खर्च करने के बजाए जल्द से जल्द सफाईकर्मियों का वेतन दिया जाये। अन्यथा कोर्ट अपने हिसाब से इस मामले में दखल देगी. इसके आगे कोर्ट ने दिल्ली सरकार को आज ही सभी सफाई कर्मचारियों को मार्च तक का वेतन मुहैया कराने का आदेश दिया है।

रूके वेतन को लेकर कोर्ट में दायर हुई थी याचिका
सफाईकर्मियों का वेतन-पेंशन रुके होने पर दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी। याचिका में हाईकोर्ट को कर्मचारियों की समस्या से रुबरू कराया गया था।

जिस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को सुनाए गए अपने फैसले में सभी कर्मचारियों का वेतन देने का आदेश दिया है।