April 8, 2025

CORONA 3RD WAVE: केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय का अलर्ट, कहां फिर से गंभीर हो रहे हैं देश के हालात

0
shimla tour

नेशनल डेस्क

देश में कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को भांपते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को लोगों को एक बार फिर से सतर्क किया है। केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि रोजाना उत्तर पूर्वी इलाकों में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लोग पर्यटन स्थल पर एक साथ भारी संख्या में भीड़ लगाकर पहुंच रहे हैं। लिहाजा कोरोनावायरस की तीसरी लहर का प्रकोप उत्तरी पूर्वी इलाकों में दिखने लगा है। जिसमें केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और उड़ीसा शामिल है। इन राज्यों में जुलाई में अब तक नए संक्रमण मामले 73.4 फीसद दर्ज किए गए हैं। केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिंता जाहिर करते हुए कहा की कोरोना की तीसरी लहर का खतरा राष्ट्रीय स्तर पर दिखने लगा है। लिहाजा लोगों को अब सतर्क और सचेत हो जाना चाहिए। इसके साथ ही केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपील करते हुए कहा कि लोग सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहने और लोगों से दूरी बनाकर रखें। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए 10 राज्यों में केंद्रीय टीमों की नियुक्ति की जा चुकी है। जो कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ठोस कार्रवाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *