पप्पू यादव के ट्वीट पर सपा सुप्रीमो ने हंसकर दिया जवाब, बोले ‘हां हमसे नही हो पायेगा’

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो
उत्तर प्रदेश में होने वाले ब्लाक प्रमुख के चुनाव से पहले नामांकन के दौरान कई जिलों में हिंसा देखने को मिली जिसके बाद से राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो चुकी है। समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मसले पर राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है। बीजेपी सरकार को जनता ही सबक सिखाएगी।
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार के पप्पू यादव पर भी तंज कसते हुए जवाब दिया कि हां हमसे नहीं हो पाएगा लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। यूपी में जल्द ही बदलाव की लहर चलेंगी।
बता दें कि शुक्रवार की सुबह जन अधिकार पार्टी के पप्पू यादव ने ट्वीट कर अखिलेश यादव पर निशाना साधा और लिखा था कि, बाबू अखिलेश यादव, आप से ना हो पाएगा, सड़क पर संघर्ष, इतनी बड़ी पार्टी, इतना संसाधन हो तो बीजेपी वालों की गुंडई और और ढोंग के दुशासन को ठिकाने लगा देता, एक बहन का बीच सड़क पर चीरहरण हो गया और आप आराम से बैठे हैं। जेल से निकलता हूं, संघर्ष के लिए पार्टी आउटसोर्स कर दीजिएगा फिर दिखाते हैं हम।
वहीं उत्तर प्रदेश में चुनाव पिछले कुछ दिनों से काफी हिंसा की खबर सामने आ रही है। ऐसे में विपक्ष भी मौन धारण किए हुए हैं। वहीं राज्य की मौजूदा बीजेपी सरकार इन गुंडों पर कार्यवाही करने में असमर्थ दिख रही है। जिसकी वजह से चारों तरफ सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में गुरुवार को ब्लाक प्रमुख के नामांकन के दौरान कई जगह हिंसक झड़प हुई थी। वहीं लखीमपुर जिले के पसगवां ब्लॉक में सपा प्रत्याशी ऋतु सिंह ने भी बीजेपी द्वारा बदसलू की गई है। ऋतु का आरोप है कि, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनकी महिला प्रस्तावक के साथ बदसलूकी की और उनके कपड़े तक फाड़ डाले साथ ही नामांकन पत्र भी छीन कर फेंक दिया। इसके अलावा सभी कार्यकर्ताओं से मारपीट भी की। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें कुछ लोग एक महिला की साड़ी खींचते हुए नजर आए थे। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, सत्ता के भूखे चुनाव जीतने के लिए नारी का अपमान कर रहे हैं। ये योगी के गुंडे