April 19, 2025

PM मोदी ने फोन पर जाना पूर्व CM कल्याण सिंह का हाल, ट्वीट कर दी जानकारी

0
Pm modi tweet on kalyan singh

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो

प्रधानमंत्री ने शुक्रवार सुबह यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पोते से फोन पर बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही प्रधान मंत्री ने बताया कि पूरे भारत में लोग कल्याण सिंह के स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि “भारत भर में अनगिनत लोग कल्याण सिंह जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। कल @JPNadda , सीएम @myogiadityanath और अन्य लोग उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे। मैंने भी उनके पोते से फोन पर बात की और कल्याण सिंह के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इसके बाद पीएम ने दूसरा ट्वीट किया जिसमें पीएम ने लिखा कि मुझे ये जानकार बेहद खुशी है कि कल्याण सिहं ने मुझे याद किया। पीएम ने कहा कि जब जेपी नड्डा कल्याण सिंह से मिलने पहुंचे थे। उस दौरान कल्याण सिंह ने पीएम मोदी के साथ गुजारे हुए लम्हों को याद किया। पीएम ने कहा की उन्होने कल्याण सिंह से बहुत कुछ सीखा है। आपको बता दें कि पिछले सप्ताह दिल का दौरा पड़ने और गुर्दे से संबंधित समस्या होने के बाद कल्याण सिंह को लखनऊ स्थित संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया था। जहां गुरूवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे। उसके बाद नड्डा ने ट्वीट करते लिखा था कि उन्होनें लखनऊ स्थित SGPGI अस्पताल पहुंचकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना। इसके आगे नड्डा ने लिखा कि वे ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कल्याण सिंह से मिलने अस्पताल पहुंचे थे । वहीं दूसरी तरफ अस्पताल प्रशासन के अनुसार, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य स्थिति लगातार बेहतर हो रही है और वह हेमोडायनामिक रूप से स्थिर हैं। वही पिछले सप्ताह पीएम ने सीएम योगी को फोन कर कहा था कि कल्याण सिंह को अस्पताल में उपचार के दौरान किसी तरह की असुविधा नही होनी चाहिए। इसके साथ ही पीएम ने कहा था की अस्पताल में कल्याण सिेह को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *