April 20, 2025

दिल्ली पुलिस ने किया फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़, बड़ी वारदात की फिराक में था आरोपी

0
fake telephone exchange busted

राहुल शुक्ला, संवाददाता

दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट और डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम सिक्योरिटी विंग ने एक ऐसे फर्जी टेलीकॉम एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया है जो ना सिर्फ टेलीफोन एक्सचेंज के रिवेन्यू को नुकसान पहुंचा रहा था बल्कि इसके साथ ही खुफिया एजेंसियों को भी चकमा दे रहा था। दरअसल दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि लाल किले के पास एक फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चलाया जा रहा है। जिसके बाद गुरुवार को दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम सिक्योरिटी विंग के साथ टेलीफोन एक्सचेंज पर छापा मारा। हालांकि इस दौरान फर्जी टेलीफोन संचालक नवाब खान मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने इस फर्जी टेलिफोन एक्सचेंज से संबंधित सभी उपकरणों को बरामद कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं दूसरी तरफ सूत्रों की मानें तो 15 अगस्त को लेकर इस फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज के जरिए किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी की जा रही थी। इस दौरान इस फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज से इंटरनेशनल कॉल कॉल लोकल कॉल में डाइवर्ट कर दिया जाता था ताकि बाहर से आने वाली कॉल का पता ना लगाया जा सके। फिलहाल गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने 15 अगस्त से पहले ही आरोपी के मंसूबों को नाकाम कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *