राकेश टिकैत: विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को सिखाएंगे सबक

रोहित पांडेय, संवाददाता
देशभर में पिछले 7 महीने से अपनी मांगों को लेकर राजधानी समेत देश की तमाम सड़कों पर बैठे किसानों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। ऐसे में मंगलवार (आज) भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने नमन सत्य न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि आगामी 2022 चुनाव के दरमियान किसान बीजेपी के नेताओं का दिमाग ठीक कर देंगे। राकेश ने कहा कि गांव के लोगों ने कुछ नेताओं के दिमाग को ठीक करने की दवा बनाई है। इन नेताओं को दिमाग ठीक करने की दवा देनी पड़ेगी। इसका 3 साल का कोर्स बताया जा रहा है। इसके आगे टिकैत ने कहा कि बीजेपी के नेता गांव में जाने से डर रहे हैं क्योंकि गांव का किसान इन से नाराज बैठा है। इसके अलावा राकेश ने इशारों ही इशारों में कई बड़े दिग्गज नेताओं पर भी प्रहार किया। राकेश टिकैत ने कहा कुछ नेता गुजरात से समुंदर के सहारे दिल्ली आ पहुंचे हैं। जो इस वक्त राजा बने बैठे है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर जैसे इन नेताओं के हाथ में कुछ भी नहीं है। इसके आगे राकेश ने कहा कि जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं हो जाएंगी तब तक देश का किसान प्रदर्शनी स्थल से कहीं जाने वाला नहीं है।