आप नेता संजय सिंह के घर पर हमला, नेम प्लेट पर भी पोती कालिख

दिल्ली संवाददाता
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर मंगलवार को कुछ उपद्रवियों ने बवाल कर दिया। उस दौरान उपद्रवियों ने उनके घर के बाहर ना सिर्फ कालिख फेंकी बल्कि घर के बाहर लगी नेम प्लेट पर भी कालिख पोत दी। इस पूरे घटना की जानकारी संजय सिंह ने खुद ट्वीट करके दी है। संजय ने ट्वीट करते हुये लिखा की “मेरे घर पर हमला हुआ है। कान खोलकर सुन लो भाजपाइयों चाहे जितनी गुंडागर्दी कर लो प्रभु श्री राम के नाम पर बनने वाले मंदिर में चंदा चोरी नही करने दूँगा। इसके लिए चाहे मेरी हत्त्या ही क्यों ना हो जाय। आपको बता दें कि संजय सिंह ने हाल ही में प्रेस कांफ्रेंस कर राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट पर जमीन खरीद में घोटाले का आरोप लगाया था। जिसके बात राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया था। संजय के आरोप के बाद राम मंदिर ट्रस्ट पर कई सवाल खड़े होने लगे थे। इस दौरान ना सिर्फ मंदिर ट्रस्ट की किरकिरी हुई बल्कि BJP सरकार भी कटघरे में खड़े हो गई, क्योंकि मात्र BJP ही एक ऐसी पार्टी है जो रामनाम के सहारे अपनी पार्टी की नैया पार लगा रही है। ऐसे में अब रमलला के घर चोरी हो गई तो उसके चोरी मंदिर के ट्रस्टी बतायें जा रहे है। इन सबके बीच मंगलवार को आप पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर हमला हुआ है। जिसमें दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं दुसरी तरफ मंदिर घोटाले हो रही किरकिरी को देखते हुये मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आयोध्या डीएम और स्थानिय प्रशासन को तलब कर प्रकरण की रिपोर्ट मांग ली है।