December 6, 2024
17-19-12-images

लखनऊ संवाददाता

उत्तर प्रदेश में कोरोना के नियंत्रण को देखते हुए राज्य सरकार ने अब थोड़ा ढील देने का मन बनाया है। हालांकि अभी भी 20 जिलों में फिलहाल कोई छूट नहीं दी जा रही है। दरअसल कोरोना कर्फ्यू को लेकर राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की जिसमें कुल 20 जिलों को पहले की तरह ही हैं बंद रखा गया है। इन 20 जिलों में लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, बरेली, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर, देवरिया, गोरखपुर, बुलंदशहर, जौनपुर, सोनभद्र, झांसी, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी शामिल है। आपको बता दें कि इन जिलों में कोरोना अभी पूरी तरीके से नियंत्रित नहीं हो सका है। जिसकी वजह से राज्य सरकार अभी भी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। इसीलिए इन जिलों में पहले की तरह ही पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा बाकी जिलों में साप्ताहिक बंदी और नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा लेकिन इन जिलों में दिन में छूट मिलेगी और 600 से ज्यादा केस होने पर जिले को पहले की तरह ही बंद कर दिया जाएगा। दूसरी तरफ स्कूल, कोचिंग, सिनेमा, मॉल, जिम, पूल्स पहले की तरह ही पूर्णता बंद रहेंगे ।

वहीं आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना की रफ्तार में कमी देखी गई है। साथ ही गांव में भी अब पहले की तरह ही स्थिती सामान्य होने लगी है। जिसको देखते हुए राज्य सरकार अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए धीरे-धीरे अब कर्फ्यू में ढील देना शुरू कर चुकी है। आपको बता दें कि इसके पहले राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश में 31 मई तक लॉकडाउन का ऐलान किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *