दिल्ली सीएम को Pfizer और मॉडर्ना का वैक्सीन देने से इंकार

दिल्ली संवाददाता
देश की राजधानी दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत को लेकर एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लगातार कोरोना वैक्सीन की किल्लत जारी है। ऐसे में उन्होंने वैक्सीन निर्माता कंपनी पी फाइजर से कोरोना वैक्सीन मुहैया कराने का अनुरोध किया था। जिसके बाद पी फाइजर कंपनी ने दिल्ली सरकार को वैक्सीन देने से मना कर दिया।
इसके बाद उन्होंने अमेरिकी वैक्सीन निर्माता कंपनी मॉडर्ना से भी वैक्सीन मुहैया कराने का अनुरोध किया था। लेकिन इस कंपनी ने भी दिल्ली सरकार को वैक्सीन देने से मना कर दिया। दोनों वैक्सीन निर्माता कंपनी का कहना है कि वह वैक्सीन सिर्फ केंद्र सरकार को ही मुहैया करायेंगी।