April 19, 2025

देश में लगातार 4 हजार के पार हो रही कोरोना संक्रमितों की मौत, 24 घंटे में 2,54,288 नए मरीज आए सामने

0
images - 2021-05-22T090414.082

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो

देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना 4 हजार के पार हो रही लोगों की मौत से मानो ऐसा लगता है की देश में मेडिकल सुविधा नाम की कोई व्यवस्था ही नहीं है। देश में रोजाना मौत के आंकड़े 4 हजार के पार जा रहे है। वहीं देश के प्रधानमंत्री सिर्फ बैठक से काम चला रहे है। केंद्र सरकार इन मौतों के आंकड़ों को अपने सरकारी खाते में दर्ज करने में जुटी हुई है। इन सबके बीच अब बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है की आखिरकार रोजाना मौत के आंकड़े 4 हजार के पार क्यों जा रहे है? आखिरकार इन आंकड़ों पर लगाम क्यों नही लग पा रही है? क्या हमारी मेडिकल सुविधाएं इन बीमारी के आगे लचर पड़ रहे है? क्या देश के अस्पताल अब मौत के अस्पताल में तब्दील हो रहे है? दूसरी तरफ लगातार 4 हजार से ऊपर हो रही मौत के आंकड़े के साथ ही अब देश का आमजन भी गंभीर बीमारी से ग्रसित होने के वावजूद अस्पतालों में उपचार के लिए नही जाना चाहता। इसकी मुख्य वजह है विश्वास की कमी होना, क्योंकि तत्काल हालातों को देखते हुए अब देश के लोगों में भी अस्पतालों से विश्वास उठता जा रहा है। लिहाजा इंसान अब अस्पतालों में इलाज के लिए नही जाना चाहता है।

इन सबके बीच अच्छी खबर ये भी है की देश में लगभग 35 दिन बाद संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में गिरावट देखी गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 2 लाख 54 हजार 288 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है। इस दौरान 4,142 लोगों ने कोरोना से हार मानकर दुनिया को अलविदा कह दिया है। वहीं 24 घंटे के दौरान 3 लाख 52 हजार 944 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके है। जिसके बाद अब तक देश में कुल 2 करोड़ 62 लाख संक्रमित मरीजों की संख्या दर्ज की जा चुकी है। जबकि देश में अब तक 2 लाख 95 हजार लोग कोरोना से जंग हार गए और इस दुनिया को अलविदा बोल गए। आपको बता दें की देश में अब तक कोरोना से 2 करोड़ 30 लाख मरीज स्वस्थ हो चुके है। जबकि 29 लाख 20 हजार मरीजों का इलाज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *