लॉकडाउन के उल्लंघन में युवकों को मिली नागिन डांस की सजा

नमन सत्य ब्यूरो
अक्सर अपने देश में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करते हुए देखा होगा। लेकिन कई बार यही पुलिस ऐसे कारनामे कर देती है। जिसको देखकर लोग सवाल-जवाब खड़े करने लगते हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के दतिया जिले का है। जहां पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को एक अनोखी सजा दी। इस दौरान जो भी पुलिस को लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए नजर आया। पुलिस ने सभी को नागिन डांस करने की सजा दी। जिसके बाद सभी युवक सड़क पर नागिन डांस करने लगे।
लगभग 33 सेकंड की इस वीडियो में दिख रहा है कि सभी युवक सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नागिन डांस कर रहे हैं। उसी दौरान वहां किसी खड़े व्यक्ति ने डांस कर रहे हैं इन युवक का वीडियो बना लिया। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फिलहाल इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ इस बारे में किसी भी तरह का कोई अधिकारी बयान सामने नहीं आया।