ब्लैक फंगस के बाद वाइट फंगस का आतंक, 4 मरीज मिले

नमन सत्य ब्यूरो
देश में पहले से ही कोरोनावायरस का आतंक जारी है। ऐसे में लोगों के सामने एक नई बीमारी चुनौती के तौर पर ब्लैक फंगस के रूप में सामने आई थी। लेकिन इस बीच लोगों की परेशानी अब एक बार फिर बढ़ गई है। दरअसल देश में ब्लैक फंगस के अलावा एक और नए फंगस ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार के पटना में वाइट फंगस के 4 मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है। गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में चार वाइट फंगस के मरीज सामने आए थे। इन मरीजों में से एक पटना के चर्चित सर्जन भी थे। जिन्हें ने पहले तो अस्पताल के कोरोनावायरस शिफ्ट कराया गया था। हालांकि जांच के बाद पता चला कि ये भी वाइट फंगस बीमारी से पीड़ित है। आपको बता दें कि वाइट फंगस बीमारी फेफड़ों के संक्रमण का मुख्य कारण है। इसके साथ ही यह फंगस स्किन, नाखून, किडनी, ब्रेन और मुंह समेत कई अंगों को अपनी चपेट में लेता है।
डॉक्टरों की माने तो यह बीमारी ब्लैक फंगस से भी ज्यादा खतरनाक है। इसके लक्षण कोरोनावायरस जैसे ही दिखते हैं। लिहाजा इस बीमारी की पहचान करना थोड़ा मुश्किल होता है। इस बीमारी के दौरान मरीजों का रैपिड एंटीजन और आरटी पीसीआर टेस्ट नेगेटिव होता है। लेकिन मरीजों में जब कोरोना जैसे लक्षण हो तब मरीज को रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट और फंगस के लिए बलगम का टेस्ट भी करवाना चाहिए। इसके साथ ही यह बीमारी कैंसर के मरीजों को जल्द ही अपनी गिरफ्त में ले लेती है।