दिल्ली&NCR में बारिश ने तोड़े सारे रिकॉर्ड , बुधवार का दिन रहा सबसे ठंडा

नमन सत्य ब्यूरो
चक्रवार्ती तूफान ताऊते के जाने के बात अब दिल्ली एनसीआर में बारिश लोगों के लिए आफत बन रही है। वहीं बुधवार को दिल्ली एनसीआर में हुई ही बारिश ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए। बुधवार को लगातार पूरे दिन बारिश होने के कारण मौसम के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। जिसके साथ ही बुधवार को हुई इस बारिश ने पिछले 45 साल के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। साल 1976 में 24 मई को ऐसी बारिश देखी गई थी। जिसके बाद 24 मई 2021 को इस बारिश ने पिछले 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
मौसम विभाग के अनुसार मई के महीने में कई सालों बाद कम अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। इससे पहले 13 मई 1982 को कम अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड दर्ज किया गया था। इस बारिश के साथ साथ बुधवार को रात 8:30 बजे कई सालों बाद 60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इससे पहले 1976 में 1 मई को ऐसी बारिश देखी गई थी।