चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का PM ने किया दौरा, आर्थिक सहायता देने का किया ऐलान

नमन सत्य ब्यूरो
पिछले दिनों गुजरात और केंद्र शासित क्षेत्र दीप में हुए चक्रवात के नुकसान के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नुकसान का जायजा लिया। इस बीच पीएम मोदी ने हवाई जहाज में बैठकर गुजरात और दीप में प्रभावित वाले क्षेत्रों का भ्रमण किया। जिसके बाद पीएम मोदी ने एक समीक्षा बैठक की। जिसमें चक्रवात की चपेट में आने वाले क्षेत्रों के लिए तत्काल वित्तीय सहायता की घोषणा की गई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने चक्रवात की चपेट में आने वाले क्षेत्रों से प्रभावित व जान कब आने वाले लोगों के लिए संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही पीएमओ की तरफ से चक्रवात की चपेट में आने से जिन लोगों की मौत हो गई उनके परिजन को 2 लाख रुपए, वहीं घायलों के परिजनों को 50 हजार रुपए मुआवजे के तौर पर देने का ऐलान किया गया है। आपको बता दें पिछले दिनों केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात समेत कई इलाकों में चक्रवात ने भारी तांडव मचाया था। जिस को ध्यान में रखते हुए पीएमओ की तरफ से एक कमेटी का गठन भी किया गया है। जो चक्रवात की चपेट में आए नुकसान का आकलन करेगी और उसकी रिपोर्ट के आधार पर सभी सरकारों को सहायता राशि भिजवाई जाएगी।