April 20, 2025

चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का PM ने किया दौरा, आर्थिक सहायता देने का किया ऐलान

0
f7d8dd16-b95b-424b-9f55-b9b67ed04a42_202105619726

नमन सत्य ब्यूरो

पिछले दिनों गुजरात और केंद्र शासित क्षेत्र दीप में हुए चक्रवात के नुकसान के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नुकसान का जायजा लिया। इस बीच पीएम मोदी ने हवाई जहाज में बैठकर गुजरात और दीप में प्रभावित वाले क्षेत्रों का भ्रमण किया। जिसके बाद पीएम मोदी ने एक समीक्षा बैठक की। जिसमें चक्रवात की चपेट में आने वाले क्षेत्रों के लिए तत्काल वित्तीय सहायता की घोषणा की गई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने चक्रवात की चपेट में आने वाले क्षेत्रों से प्रभावित व जान कब आने वाले लोगों के लिए संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही पीएमओ की तरफ से चक्रवात की चपेट में आने से जिन लोगों की मौत हो गई उनके परिजन को 2 लाख रुपए, वहीं घायलों के परिजनों को 50 हजार रुपए मुआवजे के तौर पर देने का ऐलान किया गया है। आपको बता दें पिछले दिनों केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात समेत कई इलाकों में चक्रवात ने भारी तांडव मचाया था। जिस को ध्यान में रखते हुए पीएमओ की तरफ से एक कमेटी का गठन भी किया गया है। जो चक्रवात की चपेट में आए नुकसान का आकलन करेगी और उसकी रिपोर्ट के आधार पर सभी सरकारों को सहायता राशि भिजवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *