केजरीवाल के सिंगापुर वाले बयान पर बचाव में उतरे मनीष सिसोदिया, केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना

नमन सत्य ब्यूरो
देश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर देश में राजनीति तेज हो गई है। इस बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। सिसोदिया ने कहा कि देश में जब कोरोना चरम पर है। ऐसे में केंद्र सरकार अपनी घटिया राजनीति पर उतारू है। इसके साथ ही सिसोदिया ने कहा केंद्र सरकार बच्चों के भविष्य और उनकी सेहत को लेकर जरा भी सतर्क नहीं है। ऐसा पिछली बार भी देखने को मिला था जब लंदन में आए नए Strain के बारे में वैज्ञानिकों और डाक्टरों ने सरकार को अलर्ट किया था। बावजूद इसके केंद्र सरकार ने उस वक्त भी कोई कदम नही उठाया था। जिसके चलते भारत सरकार की लापरवाही का खामियाजा आज पूरा देश भुगत रहा है। तब से लेकर अब तक हजारों लोगों की जान चली गई क्योंकि भारत सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी रही थी।
सिसोदिया ने आगे कहा कि कोरोना की तीसरी लहर देश में आने वाली है। ऐसे में जब दिल्ली के मुख्यमंत्री सरकार से हवाई यात्रा रद्द करने की बात कर रहे हैं। तब केंद्र सरकार को राजनीति सूझ रही है। आपको बता दें कि मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिंगापुर में फैल रहे कोरोना के तीसरे वैरीअंट को लेकर एक ट्वीट किया था। जिसमें केजरीवाल ने लिखा था कि सिंगापुर में फैल रहे कोरोना का तीसरा वेरिएंट बच्चों के लिए बेहद घातक है। ऐसे में तत्काल केंद्र सरकार को सिंगापुर से हवाई विमान यात्रा रोक देनी चाहिए। वहीं केजरीवाल के ट्वीट के बाद देश की राजनीति गरमा गई। जिसके बाद केजरीवाल के ट्वीट पर सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि राजनेताओं को तथ्यों पर बात करनी चाहिए। यह कोई सिंगापुर का वैरीअंट नहीं है। इसके बाद भारत में मौजूद सिंगापुर दूतावास ने भारत के हाई कमिश्नर को मामले में तलब कर लिया। जिस पर केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सिंगापुर को भारत के लिए मददगार साथी बताते हुए लिखा की केजरीवाल के पास भारत की तरफ से कोरोना वेरिएंट या हवाई विमान पर बोलने का अधिकार नहीं है। वहीं बुधवार को इन सब के बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल का बचाव करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अपनी इमेज पर ज्यादा ध्यान दे रही है। केंद्र को देश के बच्चों का स्वास्थ और भविष्य जरा भी नजर नहीं आ रहा। केंद्र सरकार केवल घटिया राजनीति कर रही है। जिसके लिए उनको धन्यवाद