April 20, 2025

दिल्ली&NCR समेत उत्तर पूर्व भारत में दिखा चक्रवात का असर, 19 व 20 तक बूंदाबांदी के आसार

0
i6c9o16g_delhi-rain-delhi-winter-ndtv_625x300_06_January_19

नमन सत्य ब्यूरो

महाराष्ट्र और मुंबई में चक्रवात तूफान के तांडव के बाद अब देश के अलग-अलग राज्यों में इसका असर  दिखने लगा है। जिसके चलते मौसम विभाग ने भी देश के कई अलग-अगल राज्यों में 19 और 20 मई को हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली और उससे लगे आसपास के राज्यों वाले जिलों में भी हल्की बूंदाबांदी देखी गई। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि दिल्ली एनसीआर में 20 मई तक रुक रुक कर हल्की बारिश होने और तेज हवा चलने की  संभावनाएं हैं।

मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात तूफान के कमजोर पड़ने और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते इसका असर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान वे दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर पूर्व भारत में देखने को मिल सकता है। इस बीच इन इलाकों में 19 और 20 मई को बारिश होने की भी संभावना जताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *