October 6, 2024

Up हेल्थ बुलेटिन : पिछले 24 घंटे में 8737 नये मरीज आये सामने, 255 लोगों की हुई मौत

0

नमन सत्य ब्यूरो

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने पिछले 24 घंटे के दौरान का हेल्थ बुलेटिन जारी कर दिया है। इस बीच अपर मुख्य सचिव स्वास्थ अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 8737 नये कोरोनावायरस संक्रमण मामले सामने आए। इस बीच 255 लोगों की कोरोना से जूझते हुए मौत हो गई। इसके साथ ही अमित मोहन ने बताया कि प्रदेश में 56% कोरोनावायरस मामलों में गिरावट दर्ज हुई है। जबकि रिकवरी रेट 90.6% हो गया है। अमित ने बताया कि प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 3.2% हो गई है। राज्य में अब तक 1,19,42,983 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी जा चुकी है। जबकि 32,81,544 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी जा चुकी है।

अमित ने बताया कि प्रदेश में अब तक 18-45 साल के बीच आने वाले 5,27,193 लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है। इसके साथ ही प्रदेश में 99891 मरीज होम आइसोलेशन में है। जिनको सरकार द्वारा घर पर ही सारी सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *