देश में कोरोना का नया रूप डरावना, तत्काल रद्द हो हवाई सेवा : केजरीवाल

नमन सत्य ब्यूरो
देश में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है, मौत के आंकड़े हर रोज डरा रहें है। ऐसे में सरकार के लिए हर तरफ से चुनौती ज्यादा होती जा रही है। वहीं दूसरी तरफ अब सिंगापुर में कोरोना का नया वेरिएंट मिलने के बाद सरकार से मांग की जा रही है की सिंगापुर से फ्लाइट का आवागमन तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाना चाहिए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है। भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है। इसीलिए सरकार से अपील है कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द कर देनी चाहिए, साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम होनी चाहिए।

आपको बता दें कि हाल के दिनों में सिंगापुर में कोरोना के नए मामलों में तेजी आई है। इसी को देखते हुए 14 मई को सिंगापुर ने लोगों के एकत्रित होने और जन गतिविधियों पर पाबंदियां कड़ी कर दी थी। सिंगापुर में अब तक कोरोना वायरस के 61 हजार से अधिक मामले आ चुके हैं। जिसमें से 31 लोगों की मौत हो चुकी है। जोकि ये दर्शाता है की कोरोना का ये नया रूप बेहद भयावह है।