PM मोदी की वर्चुअल लाइव टेलीकास्ट बैठक पर भड़के मनीष सिसोदिया, बोले कैसे पता लगेगा किस बैठक को कब लाइव करना है

नमन सत्य ब्यूरो
देश में मंगलवार को पीएम मोदी द्वारा की गई वर्चुअल बैठक के बाद एक बार फिर दिल्ली सरकार और केंद्र में तनातनी दिखने लगी है। जिसको लेकर दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री के आज के लाइव टेलीकास्ट वर्चुअल बैठक पर आपत्ति जाहिर की है। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा आज की मीटिंग में प्रधानमंत्री जी का वक्तव्य टीवी पर लाइव प्रसारित हुआ. पिछली बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल के लाइव प्रसारण पर आपत्ति थी की प्रोटोकॉल तोड़ा गया। आज के प्रोटोकॉल में लाइव ब्रॉडकास्ट इजाजत थी? ऐसे में कैसे पता चलेगा कि कौन सी बैठक से लाइव प्रसारण हो सकता है कौन सी बैठक से नहीं?
आपको बता दें 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस के बिगड़ते हालातों पर देश के अनेकों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी। उस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान बैठक को लाइव टेलीकास्ट कर दिया था। जिसके बाद पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल के उस कार्य को प्रोटोकॉल के खिलाफ बताया था। जिसको लेकर मंगलवार को आज मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी की वर्चुअल बैठक पर आपत्ति जताते हुए पूछा कि आखिरकार लोगों को कैसे पता लगेगा कि कौन सी बैठक सार्वजनिक करनी है और कौन सी गुप्त रखनी है।