April 19, 2025

कोरोना के बाद ये वायरस बना लोगों के लिये आफत, नही मिल रही दवा

0
black fungus

गाजियाबाद संवाददाता

देश में कोरोनावायरस के बाद ब्लैक फंगस वायरस ने भी कोहराम मचा रखा है। इस दौरान लोगों को ब्लैक फंगस की बीमारी की दवाइयां भी नहीं मिल पा रही हैं। हालांकि इससे पहले यही हाल कोरोनावायरस संक्रमण के दौरान देखा गया था। जब लोगों को रेमडेसीविर इंजेक्शन के लिए दर बदर की ठोकरें खानी पड़ रही थी। ताजा मामला गाजियाबाद का है। जहां ब्लैक फंगस के 11 मरीज सामने आए हैं। इन सभी मरीजों का इलाज गाजियाबाद के आरडीसी स्थित हर्ष ईएनटी अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं अस्पताल के डॉक्टर बृजपाल त्यागी ने बताया कि जो लोग कोरोनावायरस संक्रमण से ठीक हुए होते हैं उन लोगों में ब्लैक फंगस बीमारी होने की उम्मीद ज्यादा रहती है। इस बीमारी के दौरान नाक में पतली सी परत जम जाती है। जिसके चलते मरीज को सांस लेने में बहुत तकलीफ होती है। इसके शुरुआती लक्षण में नाक में पानी आने के साथ-साथ सर दर्द भी बना रहता है। जो धीरे-धीरे मरीज को अपनी गिरफ्त में कर लेता है।  यह वायरस बेहद ही खतरनाक है।

इस बीमारी के दौरान मरीजों को बचाना बेहद मुश्किल होता है। वहीं दूसरी तरफ मरीज के परिजन ने बताया कि उन्हें पूरे गाजियाबाद में ब्लैक फंगस का इंजेक्शन इंफोटेरिसिन कहीं नहीं मिला।  जिसके बाद उन्होंने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल का रुख किया। और घंटों लाइन में लगने के बाद उन्हें यह इंजेक्शन मिल सका। परिजन ने बताया इंजेक्शन को लेकर काफी परेशानी है सरकार और प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *