तूफान का तांडव जारी, महाराष्ट्र, गुजरात, दमन और गोवा का हाल-बेहाल

नमन सत्य ब्यूरो
कोरोना के कहर से त्राहिमाम कर रहे भारत में चक्रवाती तूफान तौकते ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया है। पहले महाराष्ट्र से टकराने के बाद अब ये तूफान गुजरात के इलाकों में एक्टिव हो चुका है। मौसम विभाग द्वारा पहले ही चेतावनी दी गई थी कि ये तूफान बड़ी तबाही मचा सकता है। ऐसे में सभी राज्य सरकारें पहले से ही एक्टिव मोड पर थीं। लेकिन तूफान के तांडव के आगे सभी सरकार की तैयारी फेल साबित हुई। सरकार की तैयारियों के बावजूद तूफान ने अपना प्रचंड विकराल रूप दिखाया है। वहीं दुसरी तरफ महाराष्ट्र, गुजरात, दमन और दीव के तटीय इलाकों में इस महातूफान का तांडव लगातार जारी है। महाराष्ट्र में तेज़ आंधी, तूफान और बारिश लगातार जारी है। वहीं गुजरात में तूफान ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है। यहां करीब 185 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से तेज हवाएं चल रही। तूफान के इस असर के कारण गुजरात सरकार ने तटीय इलाकों से लगभग 2 लाख लोगों को अन्य स्थानों पर शिफ्ट किया है। इसके साथ ही दूसरी तरफ चिंता की बात ये भी है कि अरब सागर में 410 लोगों के साथ दो नाव अभी भी लापता है। नौ सेना लगातार इस नाव को ढूंढने का प्रयास कर रही है। लेकिन तूफान इतना खतरनाक है कि अभी तक इस नाव का कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है। दूसरी तरफ महाराष्ट्र में तूफान के कहर के चलते 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
हालांकि केंद्र सरकार की तरफ से कई एजेंसियों को राहत बचाव मोर्चे पर लगाया गया है। वहीं समुद्री इलाकों के आसपास भारतीय नौसेना पूरी तरह से एक्टिव है और हर इंतजाम कर रही है। इसके अलावा भारतीय सेना की भी टीमें प्रभावित राज्यों के अलग-अलग इलाकों में राहत बचाव के कार्य में लगी हुई है।