October 6, 2024

पंजाब बोर्ड ने 8वीं और 10वीं कक्षा के जारी किये परिणाम

0

नमन सत्य ब्यूरो

कोरोना के चलते देश की सभी राज्य सरकारों ने एक तरफ बोर्ड के एग्जाम को स्थगित कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को कक्षा आठवीं और दसवीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस दौरान दसवीं कक्षा का परिणाम 99.93% जबकि आठवीं कक्षा का परिणाम 99.87% रहा। आपको बता दें पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा में 321384 छात्र उपस्थित हुए थे। जिनमें से 321163 छात्रों को पास कर दिया गया। वही आठवीं कक्षा में कुल 307272 छात्र शामिल हुए थे। जिसमें 306894 छात्रों को पास कर दिया गया। आपको बता दें दोनों ही कक्षा के परिणाम इंटरनल मार्किंग के आधार पर दिए गए हैं। छात्र अपने परिणाम वेबसाइट पर मंगलवार सुबह से देख पाएंगे। फिलहाल वेबसाइट के लिंक को एक्टिव नहीं किया गया है।

अब आप किस तरह से अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं आइए बताते हैं। सबसे पहले आपको पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in  पर जाना होगा। उसके बाद पीएसईबी कक्षा 10 परिणाम पर आपको क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपसे आपका रोल नंबर या नाम मांगा जाएगा। अपना रोल नंबर दर्ज करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा। ऐसा करने से आप अपने रिजल्ट को आसानी से देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *