October 6, 2024

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और हर्षवर्धन ने किया DRDO 2DG का उद्दघाटन

0

दिल्ली ब्यूरो

देश में कोरोनावायरस संक्रमण के खात्में को लेकर अनेकों वैज्ञानिक अपनी अपनी वैक्सीन और दवा बनाने की कोशिश में निरंतर प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को डीआरडीओ की ओर से विकसित 2dg का उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने दिल्ली स्थित डीआरडीओ मुख्यालय में किया। आपको बता दें भारत में पिछले साल कोरोना के आने के बाद से ही डीआरडीओ 2dg दवा बनाने के प्रयास में लगा हुआ था। जिसे हाल ही में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से मंजूरी मिल चुकी थी। जिसके बाद आज यानी 17 मई को सुबह 10:30 बजे डीआरडीओ 2डीजी को लॉन्च कर दिया गया। आपको बता दें इस दवा का पूरा नाम 2 डीऑक्सी डी ग्लूकोज हैं। इस दवा को पाउडर के रूप में बाजार में उतारा गया है। जिसे पानी में घोलकर पिया जाएगा।

आपको बता दें यह दवा कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बेहद कारगर साबित हुई है जिसके चलते सोमवार 17 मई को इसे लांच कर दिया गया। आपको बता दें कि इस दवा की पहली खेप DRDO के अस्पताल में भर्ती मरीजों को दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *