दिल्ली : लॉकडाउन में रिक्शा चालकों पर तंगी की मारी, नहीं मिलती सवारी

दिल्ली संवाददाता
कोरोनावायरस की दूसरी लहर में लगे इस लॉकडाउन के दौरान देश के ज्यादातर लोग आर्थिक तंगी से जूझ रही है। लॉकडाउन के कारण हर कोई घर में रहने को मजबूर हैं। ऐसे में एक तस्वीर देश की राजधानी दिल्ली से सामने आई है। जहां कई ऑटो रिक्शा चालक आर्थिक तंगी से जुझते हुए नजर आये। दरअसल दिल्ली में लगे लॉकडाउन के कारण लोग सड़कों पर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में थ्री व्हीलर, रिक्शा चालक बेहद परेशान है। क्योंकि इन रिक्शा चालकों का घर रोजाना की कमाई पर निर्भर होता है। लेकिन दिल्ली में लॉकडाउन होने के कारण अब इन रिक्शा चालकों को सवारी भी बेहद मुश्किल से मिलती है। अगर मिलती भी है तो बेहद कम पैसे देती है। लिहाजा रिक्शा चालकों को सवारी को ले जाने से मना करना पड़ता है। जिसके चलते अब इन रिक्शा चालकों के सामने आर्थिक तंगी का संकट खड़ा हो उठा है।
हालांकि आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने रोजाना की कमाई पर निर्भर रहने वाले लोगों के लिए पांच हजार रुपए आर्थिक तौर पर देने का ऐलान किया है। ऐसे में इन लोगों को थोड़ी बहुत राहत तो जरूर है। लेकिन घर को चलाना बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है।