दिल्ली : 24 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, जारी रहेंगी सभी पाबंदिया

दिल्ली संवाददाता
देश में कोरोना की रोकथाम के लिए सभी सरकारें बेहद चिंतित है। जिसको ध्यान में रखते हुये उत्तर प्रदेश सहित देश की तमाम राज्य सरकारों ने 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है। इसी कड़ी में रविवार को दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भी दिल्ली में कोरोना को ध्यान में रखते हुए 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। आपको बता दें की दिल्ली में 17 मई को लॉकडाउन खत्म होना था। इसी बीच एक दिन पहले ही दिल्ली सीएम ने लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान किया है। सीएम ने बताया कि दिल्ली में लॉकडाउन का अच्छा असर देखने को मिल रहा है। 26 अप्रैल के बाद से नए मामलों में धीरे-धीरे कमी भी दिखने लगी है। पिछले दो-तीन दिन में संक्रमण की दर भी काफी घटी है। इसके साथ ही रिकवरी रेट में भी काफी सुधार हुआ है। इसीलिए दिल्ली सरकार ने अगले एक हफ्ते के लिए राजधानी में लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है। दिल्ली में अब 24 मई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान पहले की तरह ही सारी पाबंदियां रहेंगी। मेट्रो सेवा को भी पिछली बार की तहर बंद रखा जायेगा
आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में साढ़े 6 हजार कोरोना के नये मामले सामने आये हैं। जबकि संक्रमण दर भी 1% घटकर 10% हो गया है। ऐसे में लॉकडाउन से उम्मीद है कि अगले एक हफ्ते में दिल्ली ट्रैक पर आ जायेगी।