देश में नही थम रहा मौत का आंकड़ा , पिछले 24 घंटे में 4075 लोगों की गई जान, 3.10 लाख मामले आए सामने

नमन सत्य ब्यूरो
देश में कोरोना से मौत के आंकड़े आज भी डरा रहे है। हालांकि संक्रमित आंकड़ों में गिरावट देखी जा रही है। अगर देश में पिछले 24 घंटे के आंकड़ों की बात करें तो इस दौरान 3 लाख 10 हजार 580 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए है। जबकि 4 हजार 75 लोगों ने कोरोना से लड़ते हुए अपनी जान गवां दी। इस 24 घंटे के दौरान 3 लाख 62 हजार 367 लोग कोरोना से जंग जीत कर अपने घर वापस लौट गए। इन सबके बीच मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मई माह में ऐसा छठी बार है जब मौतों के आंकड़ों ने 4 हजार की संख्या को पर किया है। जिसको लेकर केंद्र सरकार भी बेहद चिंतित है।
राज्यों में कोरोना के हाल
महाराष्ट्र में नही थम रहे कोरोना केस
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 38,848 लोग संक्रमित हुए है। जबकि 960 लोगों ने कोरोना से लड़ते हुए दम तोड़ दिया है। इस दौरान 59,073 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए है। प्रदेश में फिलहाल 4 लाख 95 हजार के आसपास मरीजों का इलाज जारी है।
यूपी में 30000 से 12547 पहुंचे आंकड़े
यूपी में मई माह के पहले सप्ताह में 30,000 कोरोनावायरस के मामले सामने आ रहे थे। लेकिन प्रशासन की सख्ती के बाद आंकड़ों में बेहद गिरावट देखी गई है। पिछले 24 घंटे के आंकड़ों की बात करें तो इस दौरान 12547 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। जबकि 281 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो गई। वहीं 24 घंटे के दौरान 28404 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए।
दिल्ली की हालात में सुधार
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के 6430 कोरोना के मामले सामने आए है। जबकि 337 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस दौरान 11,592 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। जिसके बाद दिल्ली में कुल अब 66295 मरीजों का इलाज जारी है।