कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों और बुजुर्गों की मदद करेंगे केजरीवाल

नमन सत्य ब्यरो
दिल्ली: देश में कोरोना महामारी का कहर इस तरह बरपा कि लाखों जिंदगियां वीरान हो गई हैं। किसी ने अपना भाई खोया, तो किसी ने पिता और ऐसे होते-होते कई बच्चे अनाथ हो गए। लाखों बुजुर्ग बेसहारा हो गए हैं। जिनका हाथ थामने के लिए दिल्ली के सीएम केजरीवाल सामने आए औऱ राज्य के वह सभी बच्चे जिन्होंने संक्रमण के चलते अपने माता-पिता खो दिए हैं, उनकी परवरिश और शिक्षा का पूरा खर्चा दिल्ली सरकार की ओर से उठाने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही सीएम ने एलान किया है कि रोकोना महामारी के चलते जिन माता-पिता ने अपनी संताने खो दी हैं और अब वह बेसहारा हैं, दिल्ली सरकार उन सभी बुजुर्गों की भी आर्थिक मदद करेगी।
लॉकडाउन का पालन करने की अपील की
इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमीं आयी है। आप सब इसी तरह से लॉकडाउन का पालन करें। हम जल्द ही कोरोना की जंग जीत जाएंगे। वही केजरीवाल ने कोरोना के कारण असहाय हुए लोगों से कहा कि “आप चिंता ना करें मैं हूं ना”