चेन्नई : रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए लोगों ने उड़ाई कोविड नियमों की धज्जियां

नमन सत्य ब्यूरो
कोरोना से देश में हाहाकार मचा हुआ है। हर तरफ लोग मेडिकल सामग्री के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। वहीं एक तस्वीर चेन्नई के सरकारी मेडिकल कॉलेज किलपुक से सामने आई है। जहां भारी संख्या में लोग अपने परिजनों के इलाज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन लेने पहुंचे हैं। जहां ना सिर्फ लोगों की भारी भीड़ देखी गई। बल्कि इस दौरान कोविड के सभी नियमों की धज्जियां भी उड़ाई गई।
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का जरा भी ख्याल नहीं रखा गया। हालांकि मौके पर मौजूद स्थानीय पुलिस प्रशासन भी लगातार लोगों से कोविड के नियमों का पालन करने का अनुरोध करते रहे। साथ ही लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन को रोड भी खुलवाना पड़ा। लेकिन अब बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि आखिरकार देश में जब कोरोनावायरस संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में देश का आमजन सचेत और सतर्क क्यों नहीं हो रहा है।