ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से 11 मरीजों की दर्दनाक मौत,सीएम ने दिए जांच के आदेश

देश में आए दिन हजारों मासूम लोगों की कोरोना संक्रमण से जान जा रही है। जो रही सही कसर है वह देश के स्वास्थ्य व्यवस्था के सुस्त इंतजामों से पूरी होती जा रही है। हजारों मरीजों की जान जाने के बावजूद भी सरकार की आंखें नहीं खुली और मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत से मरीज और मरीजों का परिवार लगातार जूझ रहा है। इसी बीच आंध्र प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां पर ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से कोरोना के 11 मराजों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया और सरकार अभी बस मीटिंग पर मीटिंग ही करती जा रही है। देश में कोरोना की दूसरी लहर ने 2 महीनों में हजारो जानें ले ली है लेकिन देश की चिकित्सा व्यवस्था के सामने लगातार चुनौतियां बरकरार हैं।
5 मिनट की देरी ने ली 11 लोगों की जान
आंध्र प्रदेश के तिरुपति में श्री वेंकेटेश्वर रामनारायण रुइया सरकारी अस्पताल में करीब एक हजार कोरोना मराजों का इलाज चल रहा है। यहां पर समय से ऑक्सीजन लोड नहीं हो पाई जिसके कारण 11 मराजों की जान चली गई। हादसे पर राज्य के सीएम जगन मोहन ने भारी दुख प्रकट किया है और मामले की जांच के आदेश दिए है।