हर मोर्चे पर फेल है सरकार, डीजल-पेट्रोल 100 के पार

देश में कोरोना, के साथ-साथ कई ऐसी समस्याएं पनपती जा रही हैं जिनसे पार पाना कठिन होता जा रहा है। एक तरफ देश में कई राज्यों ने लॉकडाउन को अपनाया है वहीं सरकार ने महंगाई को बढ़ाया है। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बीते एक हफ्ते से लगातार बढ़ोतरी दर्ज होते दिख रही है। वहीं मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम और ऊंचाई पर जा पहुंचे हैं। देश के कई शहरों में पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल के दाम 102.40 रुपये प्रति लीटर हुए तो वहीं डीजल की कीमत 93.06 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
दरअसल, सरकारी तेल कंपनियों के जारी किए गए नए रेट के मुताबिक मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में 27 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज हुई है तो वहीं डीजल की कीमत में 30 पैसे बढ़ाए गए है। आपको बता दें दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 91.80 रुपये हो गई है वहीं डीजल 82.36 प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 98.12 प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल 89.48 प्रति लीटर पर जा पहुंचा है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 93.62 प्रति लीटर पर जा पहुंची है। वहीं डीजल 87.25 प्रति लीटर पर बिक रहा है औऱ कोलकाता में पेट्रोल के दाम 91.92 हो गए है तो वहीं डीजल 85.20 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा है।