ऑक्सीजन कालाबाजारी केस में मुख्य आरोपी नवनीत कालरा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

कोरोना की वजह से देश में चल रही मेडिकल इमरजेंसी के बीच राजधानी दिल्ली के खान मार्केट में स्थित खान चाचा समेत तीन रेस्तरां से 524 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर बरामद किया गया था। जिसका मुख्य आरोपी नवनीत कालरा घटना के दिन से फरार है, लेकिन अब आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है। इस बीच आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए नया दांव चला है। कारोबारी नवनीत कालरा ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। अदालत आरोपी को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया। अब इस मामले में कल सुनवाई होगी। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से कारोबारी नवनीत कालरा की अग्रिम जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। आपको बता दें कि होटलों से 524 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर बरामद करने के मामले में मुख्य आरोपी नवनीत कालरा अभी भी फरार है। अपराध शाखा की कई टीमें आरोपी की तलाश में दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड में 20 से अधिक स्थानों पर दबिश दे चुकी है, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है। वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के लिए पुलिस टीम ने दक्षिण दिल्ली के छतरपुर स्थित नवनीत के फार्म हाउस और सैनिक फार्म के घर पर छापा मारा था, लेकिन आरोपी वहां नहीं मिला। पुलिस ने दोनों जगहों से कुछ सबूत जुटाए हैं। पुलिस को पता चला है कि आरोपी ने चीन से एक निजी कंपनी के जरिये कन्संट्रेटर मंगाए थे। इनमें से करीब 150 कन्संट्रेटर नवनीत कालरा के कर्मचारी बेच चुके थे। इसके अलावा आरोपी ने बहुत लोगों से कन्संट्रेटर के नाम पर एडवांस रुपये भी लिए हुए थे। किस-किस से कितने रुपये लिए थे, यह सब नवनीत की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल आरोपी के उत्तराखंड में होने की सूचना है।