UP : 11 जिलों में आज से लगाई जा रही है 18 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन

नमन सत्य ब्यूरो
देश में जहां एक कोरोना ने तबाही मचा रखी हैं। वहीं दूसरी ओर तेजी से हो रहा वैक्सीनेशन मरहम का काम कर रहा है। ऐसे में लोगों की सरकारों से उम्मीद भी बढ़ रही है कि शायद अब कुछ समय बाद कोरोना से राहत मिलेगी औऱ देशवासियों का जन-जीवन एक बार फिर से पटरी पर लौट आयेगा। वहीं दुसरी तरफ उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार थोड़ी हल्की हुई है. इस बीच सोमवार (आज) से योगी सरकार ने यूपी में वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया है। सोमवार से प्रदेश सरकार ने 11 जिलों में 18 साल से ऊपर वालों लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया है।
इन 11 जिलो में आज से लगेंगी वैक्सीन
सोमवार को प्रदेश में जिन 11 जिलों में वैक्सीन लगनी है। उनमें लखनऊ, कानपुर, नोएडा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, मथुरा, अयोध्या, झांसी, आगरा, गजियाबाद और प्रयागराज शामिल है। दरअसल सरकार प्रदेश में हरेक नागरिक को जल्द से जल्द वैक्सीनेट करना चाहती है, ताकि प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के आकड़ो पर लगाम लगाई जा सकें। इस बात का फैसला सीएम ने टीम 9 के साथ बैठ कर लिया था। जिसके बाद प्रदेश के 11 जिलों में 18+ लोगों को वैक्सीन लगवाने का ऐलान किया गया। इसके साथ ही सरकार की तरफ़ से कोविडशील्ड और कोवैक्सीन की डोज के लिये वैक्सीन निर्माता कंपनी को 50-50 लाख का एडवांस पेमेंट किया जा चुका है। आपको बता दें यूपी में 45 वर्ष से अधिक करीब एक करोड़ 8 लाख 55 हजार 900 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 27 लाख 31 हजार 269 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। अब तक प्रदेश में कुल एक करोड़ 35 लाख 87 हजार 189 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. वहीं अगर 18 से 44 वर्ष तक के लोगों की बात करें तो प्रदेश में अब तक एक लाख एक हजार 933 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। वहीं सीएम योगी ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संबंधी नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना से लड़ाई के लिए हर स्तर पर संसाधन बढ़ाया जा रहे हैं। जल्द ही महामारी से निजात मिलेगा।