असम : हेमंत बिस्वा शर्मा होंगे नए मुख्यमंत्री

नमन सत्य ब्यूरो
असम में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर रविवार को चेहरा साफ हो गया है। इस दौरान सर्वसम्मति से विधानमंडल के नेता हेमंत बिस्वा शर्मा को विधायक दल का नेता घोषित किया गया है। इसका मतलब अब असम के नये मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा होंगे। आपको बता दें पांच राज्यों में चुनाव के बाद असम में मुख्यमंत्री के दावेदार को लेकर लगातार उठापटक जारी थी। एक तरफ मुख्यमंत्री दावेदारी के लिए सर्बानंद सोनोवाल तो वहीं दूसरी तरफ हेमंत बिस्वा लगातार ताल ठोक रहे थे। इस बीच दोनों सीएम कैंडिडेट के उम्मीदवारों ने लॉकडाउन में भी लगातार दिल्ली में उपस्थित आलाकमान के बीच आवागमन करते रहे। शनिवार को भी दोनों सीएम कैंडिडेट में आलाकमान से बात की थी। जिसको लेकर लगातार सीएम चेहरे का सस्पेंस बरकरार था। जो अब खत्म हो चुका है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मैं सर्वसम्मति से असम में हेमंत बिस्वा शर्मा को भाजपा विधानमंडल के नेता के रूप में घोषित करते हैं। बता दें कि असम में तीन चरणों में हुए चुनाव के दौरान बीजेपी गठबंधन को 75 सीटें प्राप्त हुई थी। जोकि यह आंकड़ा बहुमत से अधिक था। इसके साथ ही बीजेपी की इस जीत ने असम में इतिहास रच दिया, क्योंकि उससे पहले यहां 70 साल में कभी किसी गैर-कांग्रेसी पार्टी ने लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी नहीं की। फिलहाल रविवार को हेमंत बिस्वा शर्मा को सीएम पद का उम्मीदवार चुना गया है।