ऑक्सीजन लेवल मेंनटेंन करेगी DRDO मेडिसिन, इमरजेंसी में होगा प्रयोग

नमन सत्य ब्यूरो
देश में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। स्वास्थ सेवाओं में लगातार गिरावट भी आ रही थीं। देश की राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में मेडिकल ऑक्सीजन का मानों आकाल सा पड़ता जा रहा है। ऐसे में एक राहत की खबर सामने आयी है। ड्रग्स कंट्रोलर ने डीआरडीओ द्वारा बनाई कोरोना की दवा की इमरजेंसी यूज में मंजूरी दे दी है। ये दवा अब तक हुए क्लीनिकल ट्रायल्स में सफल साबित हुई थी। इस दवा को डीआरडीओ के इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड अलायड साइंसेस (INMAS) और हैदराबाद सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्युलर बायोलॉजी (CCMB) के साथ मिलकर बनाया गया है।
क्या है दवा का नाम
इस दवा का नाम अभी 2-deoxy-D-glucose (2-DG) रखा गया है। इसके साथ ही इसकी मैनुफैक्चरिंग की जिम्मेदार हैदराबाद स्थित डॉ. रेड्डी लैबोरेट्रीज को दी गई है। यह दवा मरीजों की ऑक्सीजन निर्भरता को कम करती है। डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने अप्रैल साल 2020 में लैब में इस दवा पर एक्सपेरिमेंट किया था। एक्सपेरिमेंट में पता चला कि ये दवा कोरोना वायरस को रोकने में मददगार है। इसके आधार पर DCGI ने मई 2020 में फेज-II ट्रायल्स करने की मंजूरी दे दी थी। आपको बता दें ये दवा पाउडर के रूप में आती है, जिसे पानी में घोलकर लिया जाता है। जिसके बाद ये दवा संक्रमित कोशिकाओं में जमा हो जाती है और वायरल सिंथेसिस और एनर्जी प्रोडक्शन कर वायरस को बढ़ने से रोकती है।