April 19, 2025

UP : अडानी ग्रुप के सहयोग से प्राधिकरण ने बनाया कोविड अस्पताल

0
WhatsApp Image 2021-05-08 at 15.41.58

नोएडा संवाददाता

गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। जिसको लेकर नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एलवाई बेहद चिंतित है। इस कड़ी में नोएडा में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए नोएडा प्रशासन व प्राधिकरण ने 50 बेड्स का अस्थाई कोविड अस्पताल तैयार किया है। जिसे आज सुबह से शुरू कर दिया गया है। ये अस्पताल नोएडा के सेक्टर 21ए स्टेडियम के शूटिंग रेंज मे बनाया गया है। इस अस्पताल में ऑक्सिजन मेन्यूफेक्चरिंग प्लांट की सुविधा की गई है। इसके साथ ही सभी बेड्स पर ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया है। अस्पताल में 80 डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही प्रशासन ने इस अस्पताल के लिये कई NGO की भी सहायता ली है।

आपको बता दें कि अस्पताल में कोरोना के हल्के लक्षण वाले साथ ही 90 से ज्यादा ऑक्सीजन लेवल वाले मरीजों को ही भर्ती किया जा रहा है। खबर ये भी है कि इस अस्पताल को शुरू करवाने में अडानी का भी बड़ा सहयोग रहा है। फिलहाल आज से अस्पताल को शुरू कर दिया गया। जिसके चलते अस्पताल में मरीजो का आना भी शुरू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *