दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत, केजरीवाल ने केंद्र से मांदी मदद

दिल्ली संवाददाता
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी है। ऐसे में शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में वैक्सीन की बेहद कमी है। अगर ऐसे में उन्हे पर्याप्त वैक्सीन मिल जाती है तो वे अगले तीन महीने के भीतर पूरी दिल्ली को वैक्सीनेट कर देंगे । सीएम ने कहा कि दिल्ली में 18 साल से उपर के लोगों की सख्यां लगभग 1.5 करोड़ के आसपास की है। ऐसे में दिल्ली को लगभग 3 करोड़ की वैक्सीन की जरूरत है। लेकिन दिल्ली सरकार को केवल अब तक 40 लाख वैक्सीन ही उपलब्ध हो सकी है। अगर वैक्सीन के हालात ऐसे ही रहे तो वे दिल्ली मे अगले तीन महीने के अंदर पूरी दिल्ली को वैक्सीनेट करने में विफल रह जायेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि हम रोजाना बेहद आसानी से 1 लाख लोगों को वैक्सीन लगा रहे है। जिसको आने वाले दिनों में बढ़ा दिया जायेगा। लेकिन केंद्र की तरफ से वैक्सीन की पूर्ति ना हो पाने के कारण हमें वैक्सीनेशन को धीरे करना पड़ा है। हमारे पास अब केवल अगले 5-6 दिन की ही वैक्सीन बची हुई है।