चंद रुपयों के लालच में एंबुलेंस चालक ने गवां दी मरीज की जान

नमन सत्य ब्यूरो
पंजाब के अंबाला से एक वीडियो सामने आया है। जहां एंबुलेंस ड्राइवर ने चंद रुपयों के लालच में एक मरीज की जान गवां दी। जानकारी के अनुसार पिछले 6 दिन से पीड़ित मरीज का कोरोना इलाज अंबाला के सिविल अस्पताल में चल रहा था। लेकिन इस बीच शनिवार को पीड़ित के गले में इंफेक्शन फैल गया और उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने मरीज के परिजनों को पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराने का सुझाव दिया। तो वहीं परिजनों ने मरीज को पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराने के लिए एक एंबुलेंस चालक को बुलाया और पीजीआई अस्पताल चलने की बात कही। जिसके बाद एंबुलेंस चालक ने परिजनों से मरीज को पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराने की हां कर दी। उस दौरान रास्ते में परिजनों ने देखा कि एंबुलेंस में ऑक्सीजन गैस नहीं जिसके चलते उनका मरीज असहज महसूस कर रहा है। मरीज को असहज महसूस होता देख परिजनों ने एंबुलेंस चालक से दोबारा ऑक्सीजन गैस पूरी होने की बात पूछी। जिसमें ड्राइवर की तरफ से दोबारा हां कहा गया। लेकिन उसके कुछ देर बाद ही ऑक्सीजन के अभाव में पीजीआई अस्पताल पहुंचने से पहले ही मरीज ने दम तोड़ दिया।
मृतक के भाई की माने तो एंबुलेंस चालक ने परिवार वालों से झूठ बोला था। उसके एंबुलेंस में पहले से ही ऑक्सीजन गैस मौजूद नहीं थी। वहीं दूसरी तरफ पुलिस अधिकारियों की मानें तो परिजनों की तरफ से मामले की शिकायत प्राप्त हुई है। जिसके आधार पर जांच जारी है। जांच के दौरान अगर एंबुलेंस चालक दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।