जानवरों पर भी टूटा कोरोना का कहर, इटावा सफारी में दो शेरनियां संक्रमित

अतुल कुमार, संवाददाता
उत्तर प्रदेश के इटावा में बनी लायन सफारी में दो शेरनियों के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई है। जिसकी पुष्टि सफारी के मुख्य वन संरक्षक केके सिंह ने की है। केके सिंह ने बताया की पिछले कुछ दिनों से शेरनी खाना नही खा रही थी। जिसके बाद दोनों शेरनियों के शरीर के तापमान को नापा गया था। जिसमें दोनों शेरनी का शारीरिक तापमान ज्यादा पाया गया। जिसके बाद दोनों शेरनियों के ब्लड सैंपल को 3 मई को आईवीआईआर बरेली को भेजे गए थे। जिसमें दोनों शेरनियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो गई। उसके बाद मुख्य वन संरक्षक कृष्ण कुमार के अनुसार वाइल्ड इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया देहरादून व सेंट्रल जू अथॉरिटी से शेरनियों की देखरेख को लेकर सलाह मांगी गई हैं। फिलहाल दोनों शेरनियों को आइसोलेट करवा दिया गया है।
लॉयन सफारी के डायरेक्टर ने बताया कि दोनों शेरनियों की पहचान गौरी( 3 वर्ष) और जेनिफर (8 वर्ष) के रूप में हुई है। आपको बता दें कि देश में ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी जानवर की संक्रमित होने की खबर सामने आई हो। इससे पहले भी हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क में 8 बब्बर शेर कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं।