कोरोना के चलते कर्नाटक और केरल में लगा लॉकडाउन

नमन सत्य ब्यूरो
देश के सभी राज्य कोरोना से प्रभावित हैं। जिससे दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य पहले ही लॉकडाउन घोषित कर चुके हैं। अब इस श्रेणी में कर्नाटक और केरल भी शामिल हो चुके है। कर्नाटक में 24 मई तक तो वहीं केरल में 16 मई तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है।
आपको बता दें राज्य में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को राज्य में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राज्य में 10 मई की सुबह 6 बजे से 24 मई की सुबह 6 बजे तक पूर्ण तालाबंदी रहेगी। इस दौरान सभी होटल, पब और बार बंद रहेंगे। जबकि भोजनालय, मांस की दुकानें और सब्जी की दुकानों को सुबह 6-10 बजे तक खोलने की इज्ज़त है। आपको बता दें इससे पहले राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाया था। जिसको कोरोना की रोकथाम में कुछ खास असर नहीं हुआ था।
राज्य में कोरोना की स्थिति
आपको बता दें कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 48 हजार 781 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 592 लोगों की कोरोना संक्रमण को चलते मौत हो गयी है। वहीं प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 18 लाख 38 हजार 885 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना से इलाज के जरिए 28 हजार 623 लोगों को ठीक किया जा चुका है।