आईपीएल मैच रद्द

कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। अब इसका साया आईपीएल पर भी पड़ गया है। दरअसल सोमवार (आज) होने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच को रद्द कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार कोलकाता के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद दोनों टीमों के बीच आज के मैच को रद्द कर दिया गया है।
यह मैच किसी दूसरे दिन कराने के बारे में अब सोचा जाएगा। आपको बतादें कि आईपीएल के चौथे सीजन के तीसवें मैच में आज अहमदाबाद में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शाम 7:30 बजे से मुकाबला होना था। लेकिन कोरोना ने बायो बबल को भी तोड़ कर एंट्री कर ली है। जिसके बाद आज के मैच को रीशेड्यूल्ड कर दिया गया है।