कुंभ की समाप्ति के बाद सफाई कर्मचारियों का रुका वेतन, सड़कों पर उतरे कर्मचारी

नमन सत्य ब्यूरो
कोरोना के चलते साल 2021 हरिद्वार कुंभ की समाप्ति समय से पहले कर दी गई। ऐसे में कुंभ मेले में सफाई व्यवस्था को दरुस्त करने वाले सफाई कर्मचारियों का कुंभ मेला समाप्त होने के बावजूद लगभग एक महीने बाद भी वेतन नहीं दिया गया है। जिससे नाराज कर्मचारियों ने 1 मई को रोड पर वाहन खड़े कर के प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि मेला समाप्ति के बाद सभी को 1 तारीख को वेतन देने का आश्वासन दिया गया था, बावजूद इसके अब तक वेतन नहीं दिया गया।
जल्द होगा वेतन वितरण
सफाई कर्मचारियों के हंगामे के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने समझा बुझाकर सफाई कर्मचारियो को शांत करवाया। जिसके बाद पुलिस ने सफाई का टेंडर देने वाली कंपनी से कर्मचारियों के वेतन न देने का कारण पूछा तो उस दौरान कंपनी ने बाताया कि 15 दिन का वेतन आज कर्मचारियों को दे दिया जायेगा। इसके बाद आधा वेतन 3 तारीख को दिया जाएगा। प्रशासन की इस वार्ता के बाद सफाई कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया।